24,Nov-2025

साहित्यिक महोत्सव

जी. डी. मेमोरियल कॉलेज में साहित्यिक महोत्सव का भव्य आयोजन जी. डी. मेमोरियल कॉलेज में आज साहित्यिक वातावरण से सराबोर एक दिवसीय लिटरेचर फ़ेस्ट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अकादमिक निदेशक प्रो. जे. जे. मिश्रा , प्राचार्य गोमी देवी महिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान माधुरी गौड ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कविता पाठ, गजल,नाटक प्रस्तुति जैसी विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक मंडल ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य छात्रों में साहित्यिक रुचि को बढ़ावा देना तथा उनकी सृजनशीलता को एक मंच प्रदान करना है।