भारतीय संविधान और मानव गरिमा का प्रश्न
जी.डी.मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज में ‘भारतीय संविधान और मानव गरिमा का प्रश्न ’ विषय पर व्याख्यान का भव्य आयोजन जी.डी. मेमोरियल कॉलेज में 'भारतीय संविधान और मानव गरिमा का प्रश्न ' विषय पर एक शैक्षणिक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज, राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. तालिम अख्तर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. अख्तर ने अपने व्याख्यान में भारतीय संविधान के मूल मूल्यों, मानव गरिमा की अवधारणा तथा लोकतांत्रिक समाज में इसकी प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्यों और मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर अकादमिक निदेशक प्रो.जे.जे.मिश्रा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
