Phone: +91-291-2731555, +91-9784211114 , Email: gdmcmt07@gmail.com
14,Sep-2023

हिन्दी दिवस - 2023

जी डी मेमोरियल कॉलेज कुड़ी भगतासनी जोधपुर में 'संवाद' नाम से हिन्दी दिवस पर व्याख्यान व कविता पाठ का आयोजन किया गया। अतिथि व्याख्यान के लिए जोधपुर हिंदी विभाग सहायक आचार्य महेंद्र सिंह राजपुरोहित एवं युवा साहित्यकार माधव राठौर पधारे । डॉ. राजपुरोहित ने हिंदी भाषा के उद्भव, विकास व विस्तार पर चर्चा की एवं माधव राठौर ने साहित्य व शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया।